उत्कृष्ट शिक्षा हेतु कठिन परिश्रम व अनुशासन अति आवश्यक दलाल
भिवंडी. जीवन में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को अति आवश्यक ठहराते हुए कामतघर स्थित सुप्रसिद्ध रंगराव बिठोबा पवार कालेज के प्राचार्य विजय दलाल नें कहा कि, कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से ही शिक्षा प्राप्त होती है |विद्यार्थियों को गुरुजनों व माता-पिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए…