संवाददाता, कल्याण रू- गांव या दूर-दराज जाने जाने वाले यात्रियों को लूटने वाले एक गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सभी लोगों को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार लूटेरों के पास से मिर्ची पावडर,लोहे का सरिया,चाकू जैसे कई चीजें बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के चमके झुंझाराव मार्केट के पास गांव या दूरदराज जाने वाले प्रवासियों को जो रेलवे स्टेशन या एसटी स्टैंड पर बैग लेकर जाते है उन कार प्रवासियों को चाकू का भय दिखाकर उन्हें लूट लिया करते है, ऐसी जानकरी महात्माफुले पुलिस को लगातार मिल रही थी। सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे के दरम्यान महात्मा फुले पुलिस को जानकारी मिली कि लूटपाट करने वाले एक गिरोह लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए अनंत हलवाई नामक दुकान के पास आने वाले है महात्मा फुले पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर अलग अलग दो टीमों को एक्टिव किया,और झुंझाराव मार्केट के एक गली के दोनों छोर पर पुलिस ने जाल बिछाया कुछ देर बाद वहां बाइक से दो लोग और रिक्शा में बैठकर चार लोग इस तरह कुल मिलकर छह लुटेरे वहां पहुंचे पुलिस ने बिना देर किए समाधान मोरे,नीलेश शेलार,काल्या सावंत,गोकुल सोनवणेसम्राट अशोक,नदीम पठान नामक छह लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया, और उनके पास से विभिन्न कंपनी के कई सिमकार्ड, मोबाइल,चाकू,लोहे का सरिया, रस्सी, मिर्ची पावडर,बिना नंबर की एक बाइक और ऑटो रिक्शा बरामद किया हैपुलिस निरीक्षक प्रकाश पाटिल ने बताया कि कुल आठ लुटेरे थे लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर दो भागने में कामयाब हो गए
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले छह लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, छह लूटेरे गिरफ्तार,पुलिस को चकमा देकर दो हुए फरार फरार