भव्य रोजगार मेले का आयोजन संपन्न

का आयोजन संपन्न कल्याणः श्रीमती बबुबाई आतमराम म्हात्रे चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कल्याण पूर्व में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया कल्याण पूर्व के सैंकड़ों सुशिक्षित बेरोजगार रोजगार की तलाश में यहां उपस्थित थे।चिंचपाडा के समाजसेवक चंद्रकांत सुरेश म्हात्रे ने इस जॉब फेयर का आयोजन किया। बता दे कि बीते कुछ समय से बाजार में मंदी जैसी स्थिति बनी हुई है।पढ़ाई-लिखाई और डिग्री प्राप्त करने के बावजूद होनहार युवा पीढ़ी नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रही है कल्याण पूर्व के सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की संधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल्याण पूर्व के चिंचपाडा में श्रीमती बबुबाई आत्माराम म्हात्रे ट्रस्ट द्वारा समाजसेवक चंद्रकांत म्हात्रे के मार्गदर्शन में रोजगार मेले का आयोजन हुआ |जॉब फेयर में गोदरेज, सपब,एपीसेंटर, टेक महिंद्रा,जोमेटो आदि कंपनी में नौकरी करने के लिए युवक और युवतियों के इंटरव्यू लिए गए।वही पर भव्य रोजगार मेले को सफल बनाने में बजरंग कुरील, करुणा म्हात्रे,मीनल घावरे,अर्चना सूर्यन,आशिष सिंग, सचिन वाघमोड़े, रमाकांत गायकवाड, अर्जुन जावीर आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।