सोने के बिस्किट के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी

उल्हासनगर. नकली सोने के बिस्किट देकर उल्हासनगर के एक मेडिकल स्टोर वाले से लाखो की ठगी करने का मामला सामने आया है. विट्ठलवाड़ी पुलिस नरेंद्र भगवान वारुले की शिकायत पर दो लोगो पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है। उल्हासनगर-४ कुर्ला कैम्प परिसर के त्रिमूर्ति मेडिकल स्टोर के मालिक नरेंद्र भगवान वारुले ने विट्ठलवाडी पुलिस में उदयभान पांडे व नेहा इंद्रिस नामक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए जानकारी दी कि 28 फरवरी को दोपहर उनके दुकान पर परिचित उदयभान पांडे व उनके साथ एक इंद्रिस नाम की महिला आयी और उन्हें अपनी बातों में उलझाकर असली बताकर १०० ग्राम के नकली सोने के बिस्किट देकर ३ लाख रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने उदयभान पांडे व नेहा इंद्रिस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सालवे कर रहे हैं।