उत्कृष्ट शिक्षा हेतु कठिन परिश्रम व अनुशासन अति आवश्यक दलाल

भिवंडी. जीवन में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को अति आवश्यक ठहराते हुए कामतघर स्थित सुप्रसिद्ध रंगराव बिठोबा पवार कालेज के प्राचार्य विजय दलाल नें कहा कि, कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से ही शिक्षा प्राप्त होती है |विद्यार्थियों को गुरुजनों व माता-पिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए,वे स्वर्गीय परशुराम टावरे स्टेडियम धोबो तालाब स्थित शाह खुदाबख्श खान कम्युनिटी सभागृह में आयोजित ग्लोबल इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल एंड जूनियर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।उक्त अवसर पर मिनहाज स्कूल के चेयरमैन रफीक शेख,पोद्दार स्कूल प्राइमरी की मुख्याध्यापिका एनाबेला फर्नाडिस, ग्लोबल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कालेज के चेयरमैन प्रवीण मिश्रा,प्रबंधक पंकज मिश्रा,सचिव प्रदीप मिश्रा सहित अमजदिया एकेडमी प्रमुख मोमिन नादिया,अक्सा गर्ल्स हाईस्कूल शिक्षिका सैय्यद रुबिया,ग्लोबल इंग्लिश हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका प्रीती मिश्रा,शिक्षिका ललिता जाधव,दीपमाला चौधरी,लक्ष्मण सर,साजिद सर,अरविंद सर,राजेश पाटिल सर,सपना मैडम,नाजो मैडम,फातिमा मैडम सहित अभिभावक, शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब हो कि स्व.परशुराम टावरे स्टेडियम स्थित शाह खुदाबक्श खान कम्युनिटी सभा गृह में ग्लोबल इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज का रंगारंग वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ रंगारंग वार्षिकोत्सव में प्री प्राइमरी, प्राइमरी एवं हाईस्कूल स्तर तक के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन,अंताक्षरी, भाषण प्रतियोगिता सहित जन जागरूकता कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संवर्धन, जल संवर्धन, जीवन में शिक्षा का महत्व आदि महत्वपूर्ण विषयों पर पथनाट्य प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए रंगराव विठोबा पवार जूनियर कॉलेज के प्राचार्य विजय दलाल सहित कई शिक्षण संस्थानों के गणमान्य व्यक्ति द्वारा छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को ग्लोबल इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम कॉलेज संस्था चेयरमैन प्रवीण मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि, छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर गुरुजनों एवं माता पिता द्वारा सिखाई जा रही अच्छी बातों का अनुसरण करना चाहिए जिससे कि जीवन की राह सुगम हो सके। उत्कृष्ट शिक्षा एवं जीवन के विकास हेतु अच्छे संस्कार जरूरी हैं जिसके लिए गुरुजनों व माता पिता का उचित मार्गदर्शन अति आवश्यक है । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, संस्था पदाधिकारियों का अमूल्य योगदान प्राप्त हुआ।